Nojoto: Largest Storytelling Platform

किया युद्ध करगिल में विजय दिला कर सैनिक सोया है खु

किया युद्ध करगिल में विजय दिला कर सैनिक सोया है
खुशी से गोली सीने में खाकर प्राणों को खोया है 
आज़ाद फिरते हैं आज़ाद घूमते हैं उसी सैनिक की शहादत से 
जो भारत माँ की रक्षा को कफन ओढ़ कर सोया है 
भारत माँ की रक्षा को कफन ओढ़ कर सोया है 
कर नमन अपने वतन के वीर सैनिको को 
जो माँ का आँचल छोड़ भारत माँ की गोद में सोया है 
भारत माँ की गोद में सोया है 
गोलियों को सीने में खाकर प्राणों को खोया है 
खुशी थी उनके चेहरे पर जो अपना फर्ज़ निभाया है 
देश की आन का देश की शान का एक बार फिर तिरंगा फहराया है
एक बार फिर तिरंगा फहराया है
देख के यह सैनिक का प्यार दिल मेरा बहुत रोया है
दिल मेरा बहुत रोया है।
भारत के वीर सैनिको को मेरा नमन
✍️ ✍️ Written by dimpy # वीर सैनिको को मेरा नमन
किया युद्ध करगिल में विजय दिला कर सैनिक सोया है
खुशी से गोली सीने में खाकर प्राणों को खोया है 
आज़ाद फिरते हैं आज़ाद घूमते हैं उसी सैनिक की शहादत से 
जो भारत माँ की रक्षा को कफन ओढ़ कर सोया है 
भारत माँ की रक्षा को कफन ओढ़ कर सोया है 
कर नमन अपने वतन के वीर सैनिको को 
जो माँ का आँचल छोड़ भारत माँ की गोद में सोया है 
भारत माँ की गोद में सोया है 
गोलियों को सीने में खाकर प्राणों को खोया है 
खुशी थी उनके चेहरे पर जो अपना फर्ज़ निभाया है 
देश की आन का देश की शान का एक बार फिर तिरंगा फहराया है
एक बार फिर तिरंगा फहराया है
देख के यह सैनिक का प्यार दिल मेरा बहुत रोया है
दिल मेरा बहुत रोया है।
भारत के वीर सैनिको को मेरा नमन
✍️ ✍️ Written by dimpy # वीर सैनिको को मेरा नमन
dimplelohar4873

Dimple Lohar

New Creator