किया युद्ध करगिल में विजय दिला कर सैनिक सोया है खुशी से गोली सीने में खाकर प्राणों को खोया है आज़ाद फिरते हैं आज़ाद घूमते हैं उसी सैनिक की शहादत से जो भारत माँ की रक्षा को कफन ओढ़ कर सोया है भारत माँ की रक्षा को कफन ओढ़ कर सोया है कर नमन अपने वतन के वीर सैनिको को जो माँ का आँचल छोड़ भारत माँ की गोद में सोया है भारत माँ की गोद में सोया है गोलियों को सीने में खाकर प्राणों को खोया है खुशी थी उनके चेहरे पर जो अपना फर्ज़ निभाया है देश की आन का देश की शान का एक बार फिर तिरंगा फहराया है एक बार फिर तिरंगा फहराया है देख के यह सैनिक का प्यार दिल मेरा बहुत रोया है दिल मेरा बहुत रोया है। भारत के वीर सैनिको को मेरा नमन ✍️ ✍️ Written by dimpy # वीर सैनिको को मेरा नमन