Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिद हैं मेरी शायर तो मैं बनूंगा,ये जिद हैं मेर

जिद  हैं 
 मेरी
शायर  तो मैं बनूंगा,ये जिद हैं मेरी 
कशीदा नहीं अब फातिया  पढ़ूँगा खुद का, ये जिद हैं मेरी 
जहाँ -जहाँ गम की बात आये, तू खुद को महसूस करना !
बुरा कभी न कहूँगा तुझे, ये जिद है मेरी 
तूने जो चाहा सो किया मैंने, मिलना है एक बार तुझसे 
हसरत नहीं, ये जिद है मेरी 
गुरुर झीन कर सुकून दिया था तूने
अब सुकून लौटाकर दर्द में जियूंगा, ये जिद है मेरी !
चन्द तसव्वुर की तसवीरें चुराकर अच्छा ही किया तूने !
मैं भी तेरे जैसा हूँ यह साबित ज़रूर करूँगा तुझको, 
ये जिद है मेरी 
तेरे बारे में कुछ नहीं जाना मैंने, तेरे सिवा !
मगर अब दिनो रात तुझको ही सोचा करूँगा, ये जिद है मेरी 
शायर तो मैं बनूँगा, ये जिद है मेरी 
कशीदा नहीं अब फातिया पढ़ूँगा खुद का, ये जिद है मेरी 
क्या सिर्फ चाहते थे जिस्म से खेलना मेरे, या प्यार भी था 
मगर अब मैं करता रहूँगा प्यार सिर्फ़ तूमसे, ये जिद है मेरी 
प्यार हो या न हो, दर्द हो या की बहते रहे अश्क !
मैं अब से रहूँगा, वयस्क ये जिद है मेरी@@
🙏🙏🙏
🌹V G ROY🌹💘 super star Vishal Kumar Gautam and tik tok star and best poet

#Star
जिद  हैं 
 मेरी
शायर  तो मैं बनूंगा,ये जिद हैं मेरी 
कशीदा नहीं अब फातिया  पढ़ूँगा खुद का, ये जिद हैं मेरी 
जहाँ -जहाँ गम की बात आये, तू खुद को महसूस करना !
बुरा कभी न कहूँगा तुझे, ये जिद है मेरी 
तूने जो चाहा सो किया मैंने, मिलना है एक बार तुझसे 
हसरत नहीं, ये जिद है मेरी 
गुरुर झीन कर सुकून दिया था तूने
अब सुकून लौटाकर दर्द में जियूंगा, ये जिद है मेरी !
चन्द तसव्वुर की तसवीरें चुराकर अच्छा ही किया तूने !
मैं भी तेरे जैसा हूँ यह साबित ज़रूर करूँगा तुझको, 
ये जिद है मेरी 
तेरे बारे में कुछ नहीं जाना मैंने, तेरे सिवा !
मगर अब दिनो रात तुझको ही सोचा करूँगा, ये जिद है मेरी 
शायर तो मैं बनूँगा, ये जिद है मेरी 
कशीदा नहीं अब फातिया पढ़ूँगा खुद का, ये जिद है मेरी 
क्या सिर्फ चाहते थे जिस्म से खेलना मेरे, या प्यार भी था 
मगर अब मैं करता रहूँगा प्यार सिर्फ़ तूमसे, ये जिद है मेरी 
प्यार हो या न हो, दर्द हो या की बहते रहे अश्क !
मैं अब से रहूँगा, वयस्क ये जिद है मेरी@@
🙏🙏🙏
🌹V G ROY🌹💘 super star Vishal Kumar Gautam and tik tok star and best poet

#Star