Nojoto: Largest Storytelling Platform

White माना के मंजिल दूर सही, पर चलना अपने हक़ में

White माना के मंजिल दूर सही,
पर चलना अपने हक़ में है।

तुम किस से डर रहे हो यार,
अब तो संसार तुम्हारे हक़ में है।

जब थक जाओ तो जरा रुक जाना,
अब ये कथन भी तो तुम्हारे हक़ में है।

माना के मंजिल दूर सही....
पर चलना अपने हक़ में है।

©Aanchal Anant
  #goodnightimages #मंजिल #सपने #चलना_ही_जिंदगी_है #विचारधारा #मुसाफिर #नोजोटोहिंदी #पोस्ट