White वही आंगन, वही खिडकी, वही दर याद आता है। मै जब भी तन्हा होता हु, मुझे घर याद आता है। मेरे सीने की हिचकी भी, मुझे खुलकर बतलाती है। तेरे अपनो को गावों मे, तु अक्सर याद करता है। जो अपने पास हो, उनकी कोई कीमत नही होती। अपने भाई को ही लो, बिछडकर याद आता है। सफलता के सफर मे तो, कहा फुर्सत की कुछ सोचे। मगर जब चोट लगती है, सबकुछ याद आता है। ©Maya Sharma #love_shayari Anil Ray