Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 08) " कोई ग

White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 08)

" कोई गलत नहीं समझेगा और कोई सवाल करेगा तो हम बता देंगे न किस तरह से तुमने मुझे उस जंगल से बचाया था। " वनराज मुस्कुरा कर कहता है।
" कोई नहीं मानेगा, तुम मेरी बात क्यों नहीं समझ रहे हो ? यह सब इतना आसान नहीं है। प्लीज़ मुझे किसी भी मुश्किलों में मत डालो हाथ जोड़ती हूं। " शाल्या गुस्से में  हाथ जोड़ते हुए कहती है।
" तुम ही बताओ फिर यह सब कब तक चलेगा, हम कब तक ऐसे लोगों से छुप कर रहेंगे और हमारी शादी.....? " वनराज गुस्से में कहता है।

©Royal Anayel Queen #love_shayari   लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी 'लव स्टोरीज'
White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 08)

" कोई गलत नहीं समझेगा और कोई सवाल करेगा तो हम बता देंगे न किस तरह से तुमने मुझे उस जंगल से बचाया था। " वनराज मुस्कुरा कर कहता है।
" कोई नहीं मानेगा, तुम मेरी बात क्यों नहीं समझ रहे हो ? यह सब इतना आसान नहीं है। प्लीज़ मुझे किसी भी मुश्किलों में मत डालो हाथ जोड़ती हूं। " शाल्या गुस्से में  हाथ जोड़ते हुए कहती है।
" तुम ही बताओ फिर यह सब कब तक चलेगा, हम कब तक ऐसे लोगों से छुप कर रहेंगे और हमारी शादी.....? " वनराज गुस्से में कहता है।

©Royal Anayel Queen #love_shayari   लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी 'लव स्टोरीज'