Nojoto: Largest Storytelling Platform

जबान पर ताले और पैरों के छाले चेहरे पर बेबसी और खु

जबान पर ताले
और पैरों के छाले
चेहरे पर बेबसी
और खुद मेहनत कर 
फसल उगाए 
खुद की मजबूरी से 
सबके पेट ना जो पाल पाए 
वही है वो जो 
किसान कहलाए है 
चक्षु मे क्रोध 
और दिल मे प्रेम 
सताये जिन्हें परिवारो की याद 
और हिफाजत करने है देश के 
तैनात है जो सीमा पर 
और डट कर सामना करे जो दुश्मन के 
वही है वो जो जवान कहलाए है 
हाथो में दस्ताने और सुई 
और दिल भी है थोड़ा नरम 
घर की भी याद आती 
और बच्चों की फिक्र भी सताती 
लड़ रहे हैं इस महामारी से 
लाखों की जान बचा रहे भगवान् स्वरुप है 
वही है वो जो हकीम कहलाए है 
वर्दी पहने अपने काम कर रहे 
और रास्ते में कायदे से जाने 
की हिदायत दे रहे 
दिल सहम भी जाए 
और बहला रहे संगीत सुना 
लाखो करोडों का दिल 
वही है वो जो पुलिस कहलाए है 
देखरेख भी कर रही 
और रख रही ध्यान खाने पीने का....... 
बीमारी भूल बीमारों को 
सम्भाल रहीं और समय
 समय पर औषधि दे रही...... 
वही है वो जो नर्स कहलाए हैं.....!!
©विद्या झा #Beauty #poem #COVIDー19Warriors
जबान पर ताले
और पैरों के छाले
चेहरे पर बेबसी
और खुद मेहनत कर 
फसल उगाए 
खुद की मजबूरी से 
सबके पेट ना जो पाल पाए 
वही है वो जो 
किसान कहलाए है 
चक्षु मे क्रोध 
और दिल मे प्रेम 
सताये जिन्हें परिवारो की याद 
और हिफाजत करने है देश के 
तैनात है जो सीमा पर 
और डट कर सामना करे जो दुश्मन के 
वही है वो जो जवान कहलाए है 
हाथो में दस्ताने और सुई 
और दिल भी है थोड़ा नरम 
घर की भी याद आती 
और बच्चों की फिक्र भी सताती 
लड़ रहे हैं इस महामारी से 
लाखों की जान बचा रहे भगवान् स्वरुप है 
वही है वो जो हकीम कहलाए है 
वर्दी पहने अपने काम कर रहे 
और रास्ते में कायदे से जाने 
की हिदायत दे रहे 
दिल सहम भी जाए 
और बहला रहे संगीत सुना 
लाखो करोडों का दिल 
वही है वो जो पुलिस कहलाए है 
देखरेख भी कर रही 
और रख रही ध्यान खाने पीने का....... 
बीमारी भूल बीमारों को 
सम्भाल रहीं और समय
 समय पर औषधि दे रही...... 
वही है वो जो नर्स कहलाए हैं.....!!
©विद्या झा #Beauty #poem #COVIDー19Warriors
vidyajha3880

Vidya Jha

New Creator