#FourLinePoetry जो मेरे हाथ में होता तो पैमाना बनाता, गम नापता मुमकिन होता तो मरहम बनाता, इश्क नापता , किताब देता, टूटे दिल का दर्द नापता , प्यार बाटता। मुस्कान देखता , पीछे का सच जानता। कितनी सच्चाई है बातों में सरहद जानता। ©AshuAkela #जिंदगी_का_सफर #जिंदगानी #यारों_की_यारी #fourlinepoetry