Nojoto: Largest Storytelling Platform

#मनहरण_घनाक्षरी मातुरानी महागौरी पूजा मैं हूँ करू

#मनहरण_घनाक्षरी

मातुरानी महागौरी पूजा मैं हूँ करूँ तोरी,
तू ही हरती है माता जग के तमस को।
देती भाव मुदिता के सबको है तू ही माता,
मन हुलसे सभी का नित ही दरस को।।
झुकता है सिर सदा माता तेरे सामने ही,
चाहता है सिर मेरा तेरे ही परस को। 
मैं भी करूँ प्रार्थना ये दुनिया के ग़म हर,
और कुछ चाहिए है नहीं माँ सरस को।।

©सतीश तिवारी 'सरस' 
  #navratri