तेरा दिल धड़कता है मेरे सीने में, मैं तेरे दिल की धड़कन बन जाऊँ। मैं तुझमें और तू मुझमें शामिल है, तू मेरी और मैं तेरी रूह बन जाऊँ। तेरी मौजूदगी से साँसे चल रही, धड़कन बन दिल में धड़क रहीं। तू मुझमें शामिल है, रूह बनके, मुझे बदन बना,मुझमें तु सो रही। तेरी मौजूदगी से साँसे चल रही, धड़कन बन दिल में धड़क रहीं। गुलबर्ग!मेरी रूह बसी है तुझमें,