जाने क्यों बेचैन रहता है दिल मेरी तो कुछ भी सुनता नहीं जाने किस की सुनता है दिल पल-पल रोना-हँसना करता है किसको याद करता है दिल बड़ी असमंजस में आ जाती मैं मेरा होकर मेरी नहीं सुनता दिल भूल जा अपना कहना 'निर्झरा' अब तो किसी और का है दिल! 🌹 ख़ामोशी की हालत में भी शोर मचाता रहता है दिल। #शोरकरताहैदिल #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi