Nojoto: Largest Storytelling Platform

नया वर्ष सबके जीवन में हर पल, नये-नये रंगों से भर

नया वर्ष सबके जीवन में हर पल, नये-नये रंगों से भर जाए।
खुशियों के चंदन से,सबके जीवन का वन-उपवन महक जाए।

दिव्य तेजमय कंचन काया, करूणा से ओत-प्रोत हो जाए।
हो मधुर जीवन का हर एक संगीत, ऐसी दिनचर्या बन जाए।

इन्द्रधनुष सी सतरंगी कीर्ति, आपकी सारे अम्बर में छा जाए।
नया वर्ष प्रियवर, आपके पूरे जीवन को ज्योतिर्मय कर जाए।

नववर्ष आया है आज, सारे गम मिटा खुशियों की बहारें संग लेकर
नववर्ष आपके जीवन में सदा सुख-समृद्धि और वैभव ही लेकर आए।

 Lines   -  4 to 8 Lines !  ❤️❤️

Time  - Now to Tomorrow Night 9  :  40 ! ❤️❤️

Write Done after Collab !  ❤️❤️

Result will be Soon Come out after Comment will be OFF !  ❤️❤️
नया वर्ष सबके जीवन में हर पल, नये-नये रंगों से भर जाए।
खुशियों के चंदन से,सबके जीवन का वन-उपवन महक जाए।

दिव्य तेजमय कंचन काया, करूणा से ओत-प्रोत हो जाए।
हो मधुर जीवन का हर एक संगीत, ऐसी दिनचर्या बन जाए।

इन्द्रधनुष सी सतरंगी कीर्ति, आपकी सारे अम्बर में छा जाए।
नया वर्ष प्रियवर, आपके पूरे जीवन को ज्योतिर्मय कर जाए।

नववर्ष आया है आज, सारे गम मिटा खुशियों की बहारें संग लेकर
नववर्ष आपके जीवन में सदा सुख-समृद्धि और वैभव ही लेकर आए।

 Lines   -  4 to 8 Lines !  ❤️❤️

Time  - Now to Tomorrow Night 9  :  40 ! ❤️❤️

Write Done after Collab !  ❤️❤️

Result will be Soon Come out after Comment will be OFF !  ❤️❤️