White दिल की गहराइयों में दर्द छुपा है, मुस्कुराहटों के पीछे एक ग़म बसा है। सन्नाटों में आवाज़ें खो जाती हैं, आँखों से बेतहाशा बारिश हो जाती है। किसी की यादें दिल को तड़पाती हैं, अधूरे ख़्वाब रातों को जगाती हैं। ज़िंदगी की राहें यूं ही चलती जाएंगी, पर ये उदासी हमेशा साथ निभाएंगी। ©AARPANN JAIIN #feelings #SAD #Emotional #emotional_sad_shayari