Nojoto: Largest Storytelling Platform

कब तलक यूँ राज-ए-उल्फ़त ना बतायेंगे हम दीदार-ए-यार

कब तलक यूँ राज-ए-उल्फ़त ना बतायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही कदम लड़खड़ाते है यहाँ

कब तलक यूँ राज-ए-गुलशन छुपायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही अब गुल खिलते हैं यहाँ

कब तलक यूँ आईने में देख मुस्कुरायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही होंठ सिल जाते हैं यहाँ

कब तलक यूँ धड़कनों को रोक पायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही सांसें तेज़ हो जाती हैं यहाँ

कब तलक यूँ आँखें बंद कर बहाने बनायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही अब नींदें उड़ जाती हैं यहाँ राज-ए-उल्फ़त - secrets of love
राज-ए-गुलशन- secrets of garden

देवियों और सज्जनों आप सभी के लिए Valentine day के इस पावन पर्व पर एक छोटी से पेशकश. 
आज ही पेश कर दी क्योंकि कल हम 'मौन' व्रत पे रहेंगे और हाँ mask भी लगा के रखेंगे  क्योंकि mask के दो फायदे हैं एक तो दिल्ली के pollution से बचेंगे और दूसरा जो इन फ़िज़ाओं में इश्क़ की भीनी भीनी खुशबू फैली होगी वो हम तक नही पहुँच पायेगी.. बाकी आप खुद समझदार हैं तो कृप्या कल कोई उम्मीद ना रखे.🙏😂

#didar #yaar #maun #yqbaba #yqdidi
कब तलक यूँ राज-ए-उल्फ़त ना बतायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही कदम लड़खड़ाते है यहाँ

कब तलक यूँ राज-ए-गुलशन छुपायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही अब गुल खिलते हैं यहाँ

कब तलक यूँ आईने में देख मुस्कुरायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही होंठ सिल जाते हैं यहाँ

कब तलक यूँ धड़कनों को रोक पायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही सांसें तेज़ हो जाती हैं यहाँ

कब तलक यूँ आँखें बंद कर बहाने बनायेंगे हम
दीदार-ए-यार से ही अब नींदें उड़ जाती हैं यहाँ राज-ए-उल्फ़त - secrets of love
राज-ए-गुलशन- secrets of garden

देवियों और सज्जनों आप सभी के लिए Valentine day के इस पावन पर्व पर एक छोटी से पेशकश. 
आज ही पेश कर दी क्योंकि कल हम 'मौन' व्रत पे रहेंगे और हाँ mask भी लगा के रखेंगे  क्योंकि mask के दो फायदे हैं एक तो दिल्ली के pollution से बचेंगे और दूसरा जो इन फ़िज़ाओं में इश्क़ की भीनी भीनी खुशबू फैली होगी वो हम तक नही पहुँच पायेगी.. बाकी आप खुद समझदार हैं तो कृप्या कल कोई उम्मीद ना रखे.🙏😂

#didar #yaar #maun #yqbaba #yqdidi
amitmishra2258

Amit Mishra

New Creator