शत शत नमन इस तिरंगे ध्वज को, हमारे देश की आन है, सुनाता शहीदों के खून की गाथा उनका महान बलिदान है, गौरवशाली दिन आया खुशियों भरा, बना संविधान है, तीन रंग का नहीं वस्त्र, यह ध्वज किस देश की शान है। 🎀🎀 नमस्ते दोस्तों ! 🎀🎀 💝 प्रतियोगिता - ४१ 💝 शीर्षक दिया गया है उसी के अनुसार ही लिखें । 💝 मात्र चार पंक्तियां में अपनी रचना को लिखें ! 4 पंक्तियां से कम या फिर ज्यादा लिखने वाले प्रतियोगिता को इस कंपटीशन मैं एक हिस्सा बनाया नहीं जाएगा ।