Nojoto: Largest Storytelling Platform

# #6 है या #9 है देखने का फर्क 6️ | Hindi विचार

#6 है या #9 है देखने का फर्क
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣👀🕘🕘🕘🕘

अगर हम किसी टेबल के एक तरफ बैठकर कागज पर 6 लिखते है और टेबल के दूसरी तरफ बैठे शक्स से पूछेंगे कि क्या लिखा है तो सामने वाला शक्स उसे 9 बताएगा या फिर यदि हम 9 लिखेंगे तो 6 बताएगा और यह इसलिए है कि वह अपने दृष्टिकोण या नजरिए से देख रहा है यही सब हमारी जिंदगी में चलता है हर शक्स का अपना दृष्टिकोण या नजरिया है दूसरे को देखने का आप अपने आप में कितने परेशान है यह कोई दूसरा न सोच सकता और न ही समझ सकता है वह यही सोच कर चलता है कि आपको क्या कमी है अच्छा घर है आपकी  अच्छी नौकरी है या व्यवसाय है और आपको क्या चाहिए हमें रोजमर्रा की जिंदगी में किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है वह सिर्फ हम ही  जानते है हकीकत यह है कि आज के समय में हर कोई अपनी ही परेशानियों से जूझ रहा है और सबको अपनी परेशानी बड़ी और दूसरे की जिंदगी आसान लगती है इसलिए  यही बेहतर है कि बजाय यह सोचकर परेशान होने के कि हमारा कोई साथी या पड़ौसी या रिश्तेदार बहुत आरामदायक जिंदगी जी रहा है अपनी रोजमर्रा की परेशानियों से लड़ाईयों से लड़ें और इसके लिए अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ रखना जरुरी है क्यूँकि हमारा साथ कोई और दे या न दे यह शरीर जरुर देगा और शायद एक वक्त के बाद हम अपने दिमाग और शरीर पर ही भरोसा कर सकते है..🖊️

जिंदा रहना बड़ा मुश्किल है 
कहां जाए कोई
हर कदम पर कोई कातिल है

6 है या 9 है देखने का फर्क 6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣👀🕘🕘🕘🕘 अगर हम किसी टेबल के एक तरफ बैठकर कागज पर 6 लिखते है और टेबल के दूसरी तरफ बैठे शक्स से पूछेंगे कि क्या लिखा है तो सामने वाला शक्स उसे 9 बताएगा या फिर यदि हम 9 लिखेंगे तो 6 बताएगा और यह इसलिए है कि वह अपने दृष्टिकोण या नजरिए से देख रहा है यही सब हमारी जिंदगी में चलता है हर शक्स का अपना दृष्टिकोण या नजरिया है दूसरे को देखने का आप अपने आप में कितने परेशान है यह कोई दूसरा न सोच सकता और न ही समझ सकता है वह यही सोच कर चलता है कि आपको क्या कमी है अच्छा घर है आपकी अच्छी नौकरी है या व्यवसाय है और आपको क्या चाहिए हमें रोजमर्रा की जिंदगी में किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है वह सिर्फ हम ही जानते है हकीकत यह है कि आज के समय में हर कोई अपनी ही परेशानियों से जूझ रहा है और सबको अपनी परेशानी बड़ी और दूसरे की जिंदगी आसान लगती है इसलिए यही बेहतर है कि बजाय यह सोचकर परेशान होने के कि हमारा कोई साथी या पड़ौसी या रिश्तेदार बहुत आरामदायक जिंदगी जी रहा है अपनी रोजमर्रा की परेशानियों से लड़ाईयों से लड़ें और इसके लिए अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ रखना जरुरी है क्यूँकि हमारा साथ कोई और दे या न दे यह शरीर जरुर देगा और शायद एक वक्त के बाद हम अपने दिमाग और शरीर पर ही भरोसा कर सकते है..🖊️ जिंदा रहना बड़ा मुश्किल है कहां जाए कोई हर कदम पर कोई कातिल है #staystrong #विचार #stayhappy #stayhealthy

88 Views