Nojoto: Largest Storytelling Platform

White भगवान शिव साक्षात हैं हमारे भगवान शिव अराध्य

White भगवान शिव साक्षात हैं हमारे
भगवान शिव अराध्या हैं हमारे
देवों के देव महादेव करते उद्धार हैं
भगवान शिव लगाते बेड़ा पार हमारे ।।

माता पार्वती और शिव संभू ही तो
हैं इस पूरे जग के पालनहार हमारे
भगवान गणेश और कार्तिकेय की जोड़ी
बनाते हैं सारे बिगड़े हुए काम हमारे ।।

इनकी पुत्रियों में अक्सर लिया जाता है
नाम अशोक सुंदरी और ज्योति का
सोमवार के दिन ही करने से इनकी पूजा
शुरू हो जाते हैं सारे रुके हुए काम हमारे ।।

भगवान शिव ही इस जग के रचैता हैं
वही हैं पूरे विश्व के विष हरता हमारे
दास हैं हम सभी हमारे भोले नाथ के
भगवान शिव ही तो हैं नाथ हमारे ।।

©Gaurav Prateek
  #शिव_शम्भू
#भोलेनाथ 
#शिवशंकर
#जगकेरचैता
#नाथोंकेनाथ
 शायरी हिंदी में शेरो शायरी शायरी हिंदी में
 Khushi_ bhaliyan31  ᴥ*maggie*ᴥ  Heer  puja udeshi  Ziya  vineetapanchal