Nojoto: Largest Storytelling Platform

संयम का टूटा है बांध अब आया है अंदर से दौर तूफानी

संयम का टूटा है बांध अब आया है अंदर से दौर तूफानी
रेल प्रशासन बंद करो अपनी ये शातिर मनमानी

तुम ने जो अहित, अमंगलकारी, अकल्याणकारी करने की है ठानी
आरक्षण केंद्र हटाया, ट्रेनों ठहराव खत्म,हक छीना, सेवा से वंचित कर जनता पर की मेहरबानी

होश में आओ रेल प्रशासन कि ख़त्म हो गया है तुम्हारी आंखों का पानी
क्या तुम्हारी आंखें सूरदास हो गई है जो दिखती नहीं जनता अपार परेशानी

हमने भी गर ठाना है तो रेल प्रशासन को याद करा देंगे नानी
बहुत करते हो आंदोलनकारियों को आतंकित करने की हर हाल में निगरानी

सुना है अधिकार पाने के लिए देनी पड़ती है भगत सिंह सी कुर्बानी
जो देश के काम ना आ सके तो लानत है फिर मेरी ये जवानी

अपने इरादे साफ़ करो, सुविधा हो शुरू, नहीं रहे मन में कोई बेईमानी
सुन रहे हो रेल प्रशासन के कर्णधारों अब जनता की मुखर हुई है जुबानी

अगर तुम ने हमारी वाजिब मांगें समय से नहीं मानी
तो हिला के रख देंगे बिलासपुर से तुम्हारी राजधानी

रेलों पर चलती गाड़ियां रुक जायेंगी अभी इरादा नहीं है शैतानी
ज्ञापन, प्रतिवेदन, धरना, अभियान, आंदोलन और संग्राम लिखेगी आर पार की कहानी

आइये इस अभियान में अपना परिचय दें कि हम सब हैं इंसानी
और कोई हर नहीं सकता हमारी समस्या हमें ही करनी अपनी अगवानी

©Aditya Kumar Bharti #रेल रोको आंदोलन
संयम का टूटा है बांध अब आया है अंदर से दौर तूफानी
रेल प्रशासन बंद करो अपनी ये शातिर मनमानी

तुम ने जो अहित, अमंगलकारी, अकल्याणकारी करने की है ठानी
आरक्षण केंद्र हटाया, ट्रेनों ठहराव खत्म,हक छीना, सेवा से वंचित कर जनता पर की मेहरबानी

होश में आओ रेल प्रशासन कि ख़त्म हो गया है तुम्हारी आंखों का पानी
क्या तुम्हारी आंखें सूरदास हो गई है जो दिखती नहीं जनता अपार परेशानी

हमने भी गर ठाना है तो रेल प्रशासन को याद करा देंगे नानी
बहुत करते हो आंदोलनकारियों को आतंकित करने की हर हाल में निगरानी

सुना है अधिकार पाने के लिए देनी पड़ती है भगत सिंह सी कुर्बानी
जो देश के काम ना आ सके तो लानत है फिर मेरी ये जवानी

अपने इरादे साफ़ करो, सुविधा हो शुरू, नहीं रहे मन में कोई बेईमानी
सुन रहे हो रेल प्रशासन के कर्णधारों अब जनता की मुखर हुई है जुबानी

अगर तुम ने हमारी वाजिब मांगें समय से नहीं मानी
तो हिला के रख देंगे बिलासपुर से तुम्हारी राजधानी

रेलों पर चलती गाड़ियां रुक जायेंगी अभी इरादा नहीं है शैतानी
ज्ञापन, प्रतिवेदन, धरना, अभियान, आंदोलन और संग्राम लिखेगी आर पार की कहानी

आइये इस अभियान में अपना परिचय दें कि हम सब हैं इंसानी
और कोई हर नहीं सकता हमारी समस्या हमें ही करनी अपनी अगवानी

©Aditya Kumar Bharti #रेल रोको आंदोलन