अदृष्य होकर भी तू सबके पास है, हर टूटे और दुखी दिल की तू आश है। मोहब्बत दुनियाँ क्या करेगी बाबा, बस आपका प्यार ही जगत में खास है। तेरी ये धरती, तेरा ही आकाश है, मोहब्बत तेरी पैदाइश, तू मधुमास है। तू आदिदेव और तू ही महादेव है, हे नाथ हर दिल में तेरा ही निवास है।। शिव भक्तों को महा शिवरात्रि की शुभ कामनाएं । #Maha_shivratri #महादेव #आदिदेव #भोलेनाथ #शिव #शंकर #हर_हर_महादेव #जय_हो #धार्मिक #आस्था