जब महफ़िल में उससे हम ये नज़रे मिला लेते हैं, तब दुनिया-जहां के हम सारे सुकून को पा लेते हैं........ वो छोड़ गया है हमें मगर जब आती है याद उसकी, उसके साथ बिताए लम्हें याद करके मुस्कुरा लेते हैं....... ©Poet Maddy जब महफ़िल में उससे हम ये नज़रे मिला लेते हैं, तब दुनिया-जहां के हम सारे सुकून को पा लेते हैं........ #EyeContact#Gathering#World#Find#Peace#Left#Remember#Moment#Smile..........