चाहता है दिल मेरा, तुमको ही बेशुमार और बेइंतिहा। घबराता है तुमसे, इजहार-ए-मोहब्बत ना कर सकेगा। तेरी ख्वाहिशों की फ़ेहरिस्त में, शामिल कर लो मुझे भी, थाम लो आकर हाथ मेरा, तेरे बिना दिल जी ना सकेगा। #Contest 9(Hindi/उर्दू) 💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं, कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें। 🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें 🎀 चार से छह पंक्तियों में अपनी रचना लिखें,