Nojoto: Largest Storytelling Platform

हकीकत से रूबरू हो चुके हैं अब कोई ख़्वाब सजाना नह

हकीकत से रूबरू हो चुके हैं 
अब कोई ख़्वाब सजाना नहीं है

बहुत की हैं गलतियां पहले 
अब उन्हें दोहराना नहीं है

जो समझे वो ठीक 
अब किसी को समझाना नहीं है

जो लोग पीछे छूट गए 
अब किसी को मनाना नहीं है

अब समझ गए हैं वजूद अपना 
दूसरों के लिए खुद को मिटना नही है

©T4_tanya_ #Nightlight
हकीकत से रूबरू हो चुके हैं 
अब कोई ख़्वाब सजाना नहीं है

बहुत की हैं गलतियां पहले 
अब उन्हें दोहराना नहीं है

जो समझे वो ठीक 
अब किसी को समझाना नहीं है

जो लोग पीछे छूट गए 
अब किसी को मनाना नहीं है

अब समझ गए हैं वजूद अपना 
दूसरों के लिए खुद को मिटना नही है

©T4_tanya_ #Nightlight
tacreation2707

T4_tanya_

Silver Star
New Creator
streak icon1