Nojoto: Largest Storytelling Platform

तालाब खोजने रेगिस्तान में चलते गए, मिली ना रेत एक

तालाब खोजने रेगिस्तान में चलते गए,
मिली ना रेत एक भी हथेली नम,
सराब सारे उम्मीदों में पिघलते गए ।
जो आये थे गांव बसाने काफ़िला ले कर,
अरमान सारे सूखे गले निगलते गए ।

चलो, तालाब ना मिला ना सही, 
दो बूँद पानी के लिए जो जलते गए,
कम से कम दो बूँद आंसू लिए,
फिर काफ़िला बिखेर कर निकलते गए ।

 #काफिला #सराब
तालाब खोजने रेगिस्तान में चलते गए,
मिली ना रेत एक भी हथेली नम,
सराब सारे उम्मीदों में पिघलते गए ।
जो आये थे गांव बसाने काफ़िला ले कर,
अरमान सारे सूखे गले निगलते गए ।

चलो, तालाब ना मिला ना सही, 
दो बूँद पानी के लिए जो जलते गए,
कम से कम दो बूँद आंसू लिए,
फिर काफ़िला बिखेर कर निकलते गए ।

 #काफिला #सराब
v19959928860971148

V.1995

New Creator