New Year 2025 यूँ तो सिखाने को, ये जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है हर मोड़ पर रिश्तों का एहसास भी तो कराती है यहाँ अपना कौन है यह आईना भी तो दिखती है लेकिन झूठी हंसी हँसने का हुनर तो ये मोहब्बत ही सिखाती है नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। विश्वा✍✍ ©broken heart(analystprakram) #Newyear2025 new year wishes happy new year wishes