कितना आसान होता है ना, किसी ख़याल का ज़हन में हलके से उतरना और आहिस्ता आहिस्ता उस ख़याल में डूबकर, उसे पन्नों पर उतारना। पर कितना मुश्किल होता है, उस ख़याल को अपने से दूर करना। वो इक़ ख़याल, जो अजनबी बनकर बेचैन करता है और वक़्त बीतते अपना ही बनकर रह जाता है.. ख़यालों में डूबकर आज यही ख़याल आया.. #ख़याल #yqdidi #yqbaba Photo credits: pixabay.com