Nojoto: Largest Storytelling Platform

करती हूँ रब का शुक्रिया अदा, जो दिया उसने मुझे खूब

करती हूँ रब का शुक्रिया अदा, जो दिया उसने मुझे खूबसूरत उपहार।
माँ के रूप में है वो अनमोल हीरा, जिसने दिया मुझे दुलार और संस्कार।।

चलना सिखाया मुझे उँगली थाम कर, दिया परिवार में बराबर का मान सम्मान।
जग की रीत से रूबरू कराया, असली-नकली चेहरों की बताई पहचान।।

मेरी बढ़ती उम्र के साथ मुझे, दिया उसने एक अनसुना अनोखा ज्ञान।
कि शर्म लिहाज़ का है पालन करना, इस बात का रहे सदा हर लड़की को भान।।

अपने सभी कर्त्तव्य निभाकर उसने, मुझे सबल और आत्मनिर्भर बना दिया।
एक नन्ही सी दूधमुँही नादान बच्ची से, एक कुशल गृहणी के पद तक पहुँचा दिया।। 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
करती हूँ रब का शुक्रिया अदा, जो दिया उसने मुझे खूबसूरत उपहार।
माँ के रूप में है वो अनमोल हीरा, जिसने दिया मुझे दुलार और संस्कार।।

चलना सिखाया मुझे उँगली थाम कर, दिया परिवार में बराबर का मान सम्मान।
जग की रीत से रूबरू कराया, असली-नकली चेहरों की बताई पहचान।।

मेरी बढ़ती उम्र के साथ मुझे, दिया उसने एक अनसुना अनोखा ज्ञान।
करती हूँ रब का शुक्रिया अदा, जो दिया उसने मुझे खूबसूरत उपहार।
माँ के रूप में है वो अनमोल हीरा, जिसने दिया मुझे दुलार और संस्कार।।

चलना सिखाया मुझे उँगली थाम कर, दिया परिवार में बराबर का मान सम्मान।
जग की रीत से रूबरू कराया, असली-नकली चेहरों की बताई पहचान।।

मेरी बढ़ती उम्र के साथ मुझे, दिया उसने एक अनसुना अनोखा ज्ञान।
कि शर्म लिहाज़ का है पालन करना, इस बात का रहे सदा हर लड़की को भान।।

अपने सभी कर्त्तव्य निभाकर उसने, मुझे सबल और आत्मनिर्भर बना दिया।
एक नन्ही सी दूधमुँही नादान बच्ची से, एक कुशल गृहणी के पद तक पहुँचा दिया।। 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
करती हूँ रब का शुक्रिया अदा, जो दिया उसने मुझे खूबसूरत उपहार।
माँ के रूप में है वो अनमोल हीरा, जिसने दिया मुझे दुलार और संस्कार।।

चलना सिखाया मुझे उँगली थाम कर, दिया परिवार में बराबर का मान सम्मान।
जग की रीत से रूबरू कराया, असली-नकली चेहरों की बताई पहचान।।

मेरी बढ़ती उम्र के साथ मुझे, दिया उसने एक अनसुना अनोखा ज्ञान।
xyzxyz7841242875545

xyz

New Creator

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 करती हूँ रब का शुक्रिया अदा, जो दिया उसने मुझे खूबसूरत उपहार। माँ के रूप में है वो अनमोल हीरा, जिसने दिया मुझे दुलार और संस्कार।। चलना सिखाया मुझे उँगली थाम कर, दिया परिवार में बराबर का मान सम्मान। जग की रीत से रूबरू कराया, असली-नकली चेहरों की बताई पहचान।। मेरी बढ़ती उम्र के साथ मुझे, दिया उसने एक अनसुना अनोखा ज्ञान। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqquotes #काव्यगंगा #tishiyapa