Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज का दिन कला प्रेमियों के लिए बेहद दुःखद है । बॉल

 आज का दिन कला प्रेमियों के लिए बेहद दुःखद है । बॉलीवुड के बहुआयामी मंझे हुए कलाकार इरफान खान का निधन हो गया है । भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ।
करीब 2 साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद से इरफान बीमार थे और इसी के चलते उन्हें मेडिकल अटेंशन में रखा गया था. करीब एक साल तक लंदन में इलाज कराने के बाद वो पिछले साल देश लौट आए थे. इरफान बीमारी से उबरकर अपने काम पर भी लौट आए थे और फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थी.
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।। अलविदा इरफान ।।
#IrfanKhan #RIPIrrfanKhan #ripirfankhan https://t.co/XJrjiGporZ
 आज का दिन कला प्रेमियों के लिए बेहद दुःखद है । बॉलीवुड के बहुआयामी मंझे हुए कलाकार इरफान खान का निधन हो गया है । भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ।
करीब 2 साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद से इरफान बीमार थे और इसी के चलते उन्हें मेडिकल अटेंशन में रखा गया था. करीब एक साल तक लंदन में इलाज कराने के बाद वो पिछले साल देश लौट आए थे. इरफान बीमारी से उबरकर अपने काम पर भी लौट आए थे और फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थी.
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।। अलविदा इरफान ।।
#IrfanKhan #RIPIrrfanKhan #ripirfankhan https://t.co/XJrjiGporZ