Nojoto: Largest Storytelling Platform

कदमों की उनके आहट सुनके भागी दौड़ी मैं पीछे-पीछे,

कदमों की उनके आहट सुनके भागी दौड़ी मैं पीछे-पीछे,
देखा जब उनको मैंने नज़रें मिली शरमा के झुक गई मेरी पलकें-पलकें,
कदमों की उनके आहट सुनके भागी दौड़ी मैं पीछे-पीछे,
मेरे सनम की बातें ना पुछों उनकी अदाएं भी हैं उनसे भी प्यारी-प्यारी, 
कदमों की उनके आहट सुनके भागी दौड़ी मैं पीछे-पीछें,
मेरा उनका ये खुबसूरत रिश्ता ताउम्र रहें बस सलामत-सलामत,
कदमों की उनके आहट सुनके भागी दौड़ी मैं पीछे-पीछें,
यही दुआएं मैं मांगू खुदा से मेरी भी लग जाएं मेरे सनम को उम्र-उम्र,
कदमों की उनके आहट सुनके भागी दौड़ी मैं पीछे-पीछें,
मेरे अल्फ़ाज़

©Rukhasar Khanam
  #कदमों की उनके आहट सुनके भागी दौड़ी मैं पीछे-पीछे,
देखा जब उनको मैंने नज़रें मिली शरमा के झुक गई मेरी पलकें-पलकें,

#कदमों की उनके आहट सुनके भागी दौड़ी मैं पीछे-पीछे, देखा जब उनको मैंने नज़रें मिली शरमा के झुक गई मेरी पलकें-पलकें,

1,485 Views