a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दोस्ती पर लिखी कुछ शायरी ये रहीं: दोस्ती की मिसाल है हमारी कहानी, तू ही मेरा सच्चा दोस्त मेरा साथी, मेरा हमदर्द है. तेरी दोस्ती है सबसे अनमोल, दिल से करता हूं हमेशा तेरी सलामती की दुआ. दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन, ना कोई साल, ये तो वो अनमोल रिश्ता है, जो है सबसे खास. हर मोड़ पर साथ है, यही सच्ची दोस्ती की निशानी है. दोस्ती बिना प्यार के अधूरी है, और प्यार दोस्ती के बिना बेमानी है. मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला, अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला. दोस्ती जब किसी से की जाए, तो दुश्मनों की भी राय ली जाए. हम को यारों ने याद भी न रखा, 'जौन' यारों के यार थे हम तो. अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर, चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए. ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह, कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता. दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त, दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से. ©VIKHYAT REKWAR dost shayri