Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसके हिस्से में आए एतबार और इकरार हमारे हिस्से में

उसके हिस्से में आए एतबार और इकरार
हमारे हिस्से में रह गए बस इंतजार
सुकून की खोज में
बेफिक्र से हम 
बेबाक से रिश्ते 
और बेसब्री से 
करते रहे इंतजार__
उनकी चाहत का था तो आसमा
यारी पे भरोसा 
और भरोसे से प्रेम
करना सिखाया था हमे
    
पर कुछ बातों का ऐसा 
मोड़ आया
बेताब सी मैं 
बस करती रह गई
इंतजार___
थोड़े उनके जवाब के
थोड़े अनकहे मेरे
सवालों के__

©Neha Gupta
  #अजनबी 
#सवालों के अनसुलझे जवाब☺️🖤
#nojato
nehagupta1682

Neha Gupta

Bronze Star
New Creator

#अजनबी #सवालों के अनसुलझे जवाब☺️🖤 #nojato

310 Views