क्या गीत है जिन्दगी ?? कोई लिख-लिख के गा रहा है! तो कोई गा-गा के लिख रहा है! क्या रीति है जिन्दगी ?? कोई हँस-हँस के रो रहा है! तो कोई रो-रो कर हँस रहा है! क्या सफर है जिन्दगी ?? हर कोई तय कर रहा है! किसी को जिन्दगी जिला रही है! तो कोई जिन्दगी को जी रहा है! ©बृजेन्द्र'बावरा' www.facebook.com/bawraspoetry/ #NojotoQuote जीवन-संघर्ष #NojotoHindi #जिंदगी #गीत #रीति #संघर्ष #Life #Struggle #Poetry #NojotoHindi #Nojotowodhindiquotestatic