तेरे आने से सूरत ए हाल बदल जाती है तेरे बातो को सुनने बिन सावन बरसात भी आती है तेरा दरीचे पे आना और मेरा खिड़की से झांकना ऐसा लगता है जैसे हिंदी को उर्दू से इश्क़ हो गया हो। - इंतेज़ार 🐾 कद्रदानों! जी भर भर कर प्यार देना इस अपने यार को 😇😘 - इंतेज़ार 🐾 को #ravikantsahu