जिस्मों का मोल लगता है आज कल इश्क के बाजारों मे... आज कल सच्चा इश्क भी... पैसे हुस्न और दौलत को देख कर होता हैं।। कोड़ियो के भाव बिक जाती है उस शख्स की मोहब्ब्त... जिसकी जेबें खाली और अपने प्यार पर गुमान होता हैं।। मैंने देखा है किसी एक पर लाखों को हुस्न लुटाते हुए... मैंने एक शख्स को किसी एक के लिए रोता हुआ भी देखा हैं।। ©gumnaam_writer011 #हुस्न