चलता रहूंगा पथ पर एक दिन माहिर बन जाऊंगा एक बार गिरा हुँ रास्ते पर रोज रोज थोड़ी न गिर जाऊंगा चलता रहूंगा मंजिल सामने हैं रास्ते कठिन हैं चलना है मुझको कठिन रास्ते पर क्योकि मुझको मंजिल पर पहुँचना हैं चलता रहूंगा पथ पर क्योकि डगर मेरी हैं