Nojoto: Largest Storytelling Platform

2022 यह साल मेरे जीवन का संक्रमण काल बन चुका है इ

2022
यह साल मेरे जीवन का 
संक्रमण काल बन चुका है
इसमें खुशियां और दुःख 
एक साथ मेरी झोली में आए
एक हाथ में सहारा मिला 
तो दूसरे हाथ को सहारा देना पड़ा
इस साल को बहुत अच्छा कहना 
या बहुत बुरा कहना कठिन है
फिर भी थोड़ी ज्यादा खुशी इस बात की है
कि सिर की छत सिर्फ कमज़ोर हुई है, टूटी नहीं
ईश्वर ने एक दर्द दिया तो आंसू पोछने वाला भी दिया 
खैर जिन्दगी और मेरी जंग अब भी ज़ारी है
मैं खुश हुं कि साल की शुरुआत मुस्कुराते हुए हुई
और अंत भी मुस्कुरा रहा है
- खुशबू धीरज दुबे

©khushboo Dhiraj Dubey
  #2022 
#december 
#khushiwrites01 
#Poetry #thought #Nozoto