क्या लिखूं उन श्री चरणों के नाम जिनसे मिला ज्ञान अपार संघर्षों की जो जीवंत कहानी है सीखा जिनसे, आगे बढ़ने को चलना नितांत जरूरी है… जिनसे शब्दों को इक अर्थ मिला जड़ को एक जड़ मिला जीवन की जो अमूल्य निधि है विधि भी पूजते जिनको बहुविधि है लिखूं क्या? उन चरणों के नाम जिनमें शीश झुक करते, सौ सौ बार प्रणाम सौ सौ बार प्रणाम… #gurupurnima #inspiration #inspirationalquotes #quotes #quotesinstagram #shayari #poetry #poetrylovers