Nojoto: Largest Storytelling Platform

घमंड किसे कहते हैं ___________________ एक बार ( 9

घमंड किसे कहते हैं
___________________
एक बार ( 9 ) के अंक ने ( 8 ) के अंक को जोरदार तमाचा 👋मारा ( 8 ) के अंक ने ( 9 ) के अंक से 😭 रोते हुए पूछा
 तुमने मुझे क्यों मारा👋
( 9 ) अंक ने कहां तू मुझसे छोटा 🤷 है इसलिए मैंने तुझे मारा👋
बोल अब तू क्या करेगा - फिर ( 8 ) के अंक ने ( 7 ) के अंक को जोरदार तमाचा👋 मारा फिर ( 7 ) के अंक ने 
( 8 )  के अंक से पूछा तुमने मुझे क्यों मारा 👋( 8 )  के अंक ने वही जवाब दिया जो ( 9 ) के अंक ने ( 8 ) के अंक को दिया था। फिर क्या था ( 7 ) के अंक ने ( 6 ) के अंक को मारा👋( 6 ) के अंक ने ( 5 ) के अंक को मारा 👋 ( 5 ) के अंक ने ( 4 ) के अंक को मारा👋 ( 4 ) के अंक ने ( 3 ) के अंक को मारा 👋 ( 3 ) के अंक  ( 2 ) के अंक को मारा👋 ( 2 ) के अंक ने ( 1 ) को मारा 👋 अब बारी आई ( 1 ) की ( 1 )  के नीचे था ( 0 )  जो था  मासूम और छोटा 🤷 ( 1 ) के अंक को उस पर दया🥹 आ गई उसने ( 0 ) के अंक को उठाकर अपने बराबर में धर लिया और ( 9 ) के अंक को जोरदार तमाचा👋 👋👋दे मारा ( 9 ) के अंक ने फिर पूछा तुमने मुझे क्यों मारा ( 10 ) के अंक ने जवाब दिया हम तुझसे से बड़े हैं हम एक से भले दो( 10 )
___________________

©King Arshad
  jab kisi ka ghamand tutata hai to yahi hota hai
kingarshad5739

King Arshad

New Creator

jab kisi ka ghamand tutata hai to yahi hota hai #विचार

2,178 Views