आबादी तो है मगर विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर मेरी कलम से बढ़ रही महंगाई ने कर दिया बुरा हाल कैसे करे गुजारा एक आम परिवार अब तो जीना और रहना भी हुआ बेहाल जनसंख्या का भी बढ़ना महंगाई का कारण कमाने वाले हो कम और खाने वाले हो ज्यादा तो यही सामने आता है । करो नियंत्रण बढ़ती हुई जनसंख्या पर, होने वाले जनसंख्या विस्फोट से बचाओ छोटा परिवार , सुखी परिवार , ये बताओ हम दो हमारे दो पर ही सीमित हो जाओ तब ही हम महंगाई पर काबू रख पाएंगे ©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya mere vichar se #worldpopulationday