Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यार है तू या पहेली है तू है आवारगी मेरी, त

White  यार है तू या पहेली है

तू है आवारगी मेरी, तू ही है मेरा घर भी,
तू ही बेबाकपन मेरा, तू ही है मेरा डर भी,

मुश्किल तू, मयस्सर आराम भी है तुझमें,
तू ही सुनहली धूप, तू ही छाँव-ए-शज़र भी,

निराश रहूँ तुझसे मैं, रहे आस भी तुझसे ही,
तू अंधियारी रात मेरी, तू ही नई सी सहर भी,

ठौर-ठिकाना तू, मुझ राहगीर का फसाना तू,
तू बिछड़ता हुआ मीत, तू ही है हमसफ़र भी,

ऐ हमदम! तू यार है “साकेत" का या पहेली है,
कि तू लगे जिंदगानी मुझे और तू ही ज़हर भी।

IG :— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla यार है तू या पहेली है..!
.
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
.
Like≋Comment
Follow @my_pen_my_strength
.
White  यार है तू या पहेली है

तू है आवारगी मेरी, तू ही है मेरा घर भी,
तू ही बेबाकपन मेरा, तू ही है मेरा डर भी,

मुश्किल तू, मयस्सर आराम भी है तुझमें,
तू ही सुनहली धूप, तू ही छाँव-ए-शज़र भी,

निराश रहूँ तुझसे मैं, रहे आस भी तुझसे ही,
तू अंधियारी रात मेरी, तू ही नई सी सहर भी,

ठौर-ठिकाना तू, मुझ राहगीर का फसाना तू,
तू बिछड़ता हुआ मीत, तू ही है हमसफ़र भी,

ऐ हमदम! तू यार है “साकेत" का या पहेली है,
कि तू लगे जिंदगानी मुझे और तू ही ज़हर भी।

IG :— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla यार है तू या पहेली है..!
.
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
.
Like≋Comment
Follow @my_pen_my_strength
.