Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वह कहती है, उसे छूट पसंद नहीं आता, इसलिए वह

White वह कहती है, उसे छूट पसंद नहीं आता, 
इसलिए वह सच बोलती है, 
आसपास के लोगों को झूठ बोलता देखकर, 
वह खामोश रह जाती है..

उसकी सच बोलने से, 
किसी को कोई परेशानी ना हो, 
इसलिए वह कई बार आधा अधूरा सच बोलती है, 
यह खामोश रह जाती है..

लेकिन यदि उसका खुद का नुकसान हो रहा हो, 
ऐसी स्थिति में भी वह सच बोलती है,
किरदार की खरी है, बेमिसाल है वह,
नजरे जब वह खुद से मिलाती है, 
सुकून वह हरदम पाती है..

©Harsha Pungliya
  #thought #Nojoto #nojotohindi #harshapungliya