हल्की-हल्की सी मुस्कान से, वो हमको घायल भी करती है............ जब वो करती है हम पर गुस्सा, तो अदाओं से कायल भी करती है....... यूँ तो लोग नशे में रहने के लिए, अक्सर लेते हैं शराब का सहारा........... जो काम मयखानों में शराब करती है, वो काम तो उसकी पायल भी करती है... ©Poet Maddy हल्की-हल्की सी मुस्कान से, वो हमको घायल भी करती है............ #Smile#Injured#Anger#Style#Impress#Intoxicate#Liqueur#Support#Alehouse#Anklet.......