ख़ामोश उफ्फ, कितना बोलते हो यार, अब बस करो, हर पल, हर दिन हमें जज करने आ जाते हो, ये ना करो, वो ना करो, ऐसे कपडे़ ना पहनो, ऐसे मत बोलो, वैसे मत बैठो, ऐसे मत चलो, इक बात बताओ, कितनी पगार मिल जाती है? अरे, तुम तो बडे़ बेवकूफ निकले, बिना पगार के 24/7 बिना थके लगातार जज करते रहते हो, अजी, तुम्हारे इतना जज तो हमारे सवौच्च न्यायलय का जज भी नहीं करता, बिना पगार के तुम किये जा रहे हो, थकते नहीं क्या तुम? तुम भले ना थको पर हम थक गये, पता है हमें कि लड़की है हम, तुम्हारे रोज के बताने से पक गये है, खामोश हो जाओ! खामोश हो जाओ!! गर बात अपने पर आयी और हमने बता दिया ना क्या-क्या कर सकती है हम, हमें तो पता है पर तब तुम्हें भी पता लग जायेगा कि "लड़की है हम"।। The voice of soul #खामोश #WOD #LadkiHaiHum #Judge #TheVoiceOfSoul #Biharan😇