मैं मरते-मर जाऊंगा फिर भी कह ना पाऊंगा कितना चाहता हूं तुम्हें, यह बात होठो तक ना लाऊंगा इतने नजदीक होकर भी तुमने देखा तक नहीं मैं तुम्हें देखते हुए मुस्कुरा कर चला जाऊंगा आज की शाम तुम बड़ी याद आओगे आज की रात शायद मैं सो ना पाऊंगा किसे पता था ,कि तुमसे बिछड़ कर मै एक बदनाम शायर कहलाऊंगा ©abhisri095 #बदनाम_शायर