Nojoto: Largest Storytelling Platform

#मुल्क अभी आबाद है अपने ही देश के खिलाफ षड्यंत का

#मुल्क अभी आबाद है

अपने ही देश के खिलाफ षड्यंत का कैसा बिसात है,
ये निजामुद्दीन वाले तब्लीगी, जाहिलो की जमात है।

मृत्यु से अठखेलियां करते जाहिलो की फ़ौज है,
इन जाहिल जमातियों से ही मौलवियों की मौज है।

इन जाहिलो की घटिया हरकत्तो से पूरा देश नाशाद है,
अभी हिम्मत बाकी है हममें, कहाँ अभी अवसाद है।

यहाँ की मिट्टी में शामिल हम सब का कतरा कतरा है,
लेकिन ये देशद्रोही देश की संप्रभुता के लिए खतरा है।

बस इन जाहिलो से दूर रहो, ये जाहिल स्वयं बर्बाद है
धैर्य धड़ो भाई धैर्य धड़ो, मुल्क अभी आबाद है।

                         ©प्रतोष कुमार सिंह #Corona_Lockdown_Rush 
#jahil_jamati
#मुल्क अभी आबाद है

अपने ही देश के खिलाफ षड्यंत का कैसा बिसात है,
ये निजामुद्दीन वाले तब्लीगी, जाहिलो की जमात है।

मृत्यु से अठखेलियां करते जाहिलो की फ़ौज है,
इन जाहिल जमातियों से ही मौलवियों की मौज है।

इन जाहिलो की घटिया हरकत्तो से पूरा देश नाशाद है,
अभी हिम्मत बाकी है हममें, कहाँ अभी अवसाद है।

यहाँ की मिट्टी में शामिल हम सब का कतरा कतरा है,
लेकिन ये देशद्रोही देश की संप्रभुता के लिए खतरा है।

बस इन जाहिलो से दूर रहो, ये जाहिल स्वयं बर्बाद है
धैर्य धड़ो भाई धैर्य धड़ो, मुल्क अभी आबाद है।

                         ©प्रतोष कुमार सिंह #Corona_Lockdown_Rush 
#jahil_jamati
pratosh965416

pratosh96

New Creator