जब इंसान हर काम में ,मैं का जिक्र करने लगे तब आप समझ जाइए की वह खुद नहीं बोल रहा है बल्कि उसका अहंकार बोलने लगा है इंसान इस गलतफहमी में पड़ जाता है की वह खुद को ही कर्ता समझने लगता हैं इस संसार के कर्ता तो केवल परमपिता परमात्मा ही हम सब तो ईश्वर के निमित्त मात्र हैं ©pradyuman awasthi #कर्ता #dost