Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजादी देखी है यहां अब भी अंग्रेजी मन में जमी बैठी

आजादी देखी है

यहां अब भी अंग्रेजी मन में जमी बैठी है,
कैसे कह देवकी हमने आजादी देखी है।

लोगो में अब भी पराए होने का एहसास बाकी है,
सबके मन में अभी भी स्वार्थ की खटास बाकी है,
मन की श्वेत आत्मा भी सन्नाटे में छिपी बैठी है,
तो कैसे कह दे की हमने आजादी देखी है।

यहां अभी भी हिन्दू राष्ट्र के सब भूखे चोर मिलेंगे,
धर्म निरपेक्षता जाने अब किस गली में दिखेंगे,
इंसानों को जो काटें धर्म वो कैची है,
तो कैसे कह दे की हमने आजादी देखी है।

यहां इंसानों में ही पहले वाले ही हैवान मिलते है,
मासूम बच्चियों की अब मुस्कान कहां खिलते है,
यहां तो देवी गंगा भी पापियों से मैली है,
तो कैसे कह दे की हमने आजादी देखी है।
 आजादी देखी है
#yqquotes #yqdidi #yqdidiquotes #yqbabachallenge #yqbaba #yqwriters #writersduniya
आजादी देखी है

यहां अब भी अंग्रेजी मन में जमी बैठी है,
कैसे कह देवकी हमने आजादी देखी है।

लोगो में अब भी पराए होने का एहसास बाकी है,
सबके मन में अभी भी स्वार्थ की खटास बाकी है,
मन की श्वेत आत्मा भी सन्नाटे में छिपी बैठी है,
तो कैसे कह दे की हमने आजादी देखी है।

यहां अभी भी हिन्दू राष्ट्र के सब भूखे चोर मिलेंगे,
धर्म निरपेक्षता जाने अब किस गली में दिखेंगे,
इंसानों को जो काटें धर्म वो कैची है,
तो कैसे कह दे की हमने आजादी देखी है।

यहां इंसानों में ही पहले वाले ही हैवान मिलते है,
मासूम बच्चियों की अब मुस्कान कहां खिलते है,
यहां तो देवी गंगा भी पापियों से मैली है,
तो कैसे कह दे की हमने आजादी देखी है।
 आजादी देखी है
#yqquotes #yqdidi #yqdidiquotes #yqbabachallenge #yqbaba #yqwriters #writersduniya
sbhaskar7100

S. Bhaskar

New Creator