मेरी सांसों पर मुझसे भी,तेरा अधिकार ज्यादा है। हर खुशी तूझे उपहार में दूं,ऐसा कुछ मेरा इरादा है।। तेरी राखी की क़ीमत मैं,ये उम्र बेंच कर अदा करूं। जज़्बात काग़ज़ी नहीं हैं फकत,ये #ठाकुर वंश का वादा है।। कविवंश.....✍️ ©Vansh Thakur #कविवंश...✍️ #वंश_ठाकुर #Rakhi