Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल था बदल गया, आज में जो ढल गया, वक़्त था बदल गया,

कल था बदल गया, आज में जो ढल गया,
वक़्त था बदल गया, रेत सा फिसल गया, 

हर्फ़ थे मिट गये, लफ्ज़ भी ख़ामोश हो गये,
एहसाह थे मिट गये, जज्बात भी सिमट गये 

जहन था ज़िन्दान बना, याद थी ठहर गई 
शौर था शांत हुआ, बेचैनियां भी थम गई ,

ज़िस्म भी अब धुल गया, रूह भी फ़ना हुई,
रिश्ते थे ख़त्म हुऐ, आँखे भी अब नम हुई, 

दरियां था बह गया, डर भी अब ख़त्म हुआ, 
सब कुछ बिखर गया, दिल था सहम गया,
— Kumar✍️

©Kumar #बदलता_वक़्त_रिश्ते #NojotoWriter😍😍😎😎  indira Mission-Ek_beti_ki_Guhar (Priyanka Jain) Shweta Dayal Srivastava Abdullah Qureshi shadow😎girl  Hiyan Chopda Jannat  Praveen Jain "पल्लव" uday kumar  Amita Tiwari
कल था बदल गया, आज में जो ढल गया,
वक़्त था बदल गया, रेत सा फिसल गया, 

हर्फ़ थे मिट गये, लफ्ज़ भी ख़ामोश हो गये,
एहसाह थे मिट गये, जज्बात भी सिमट गये 

जहन था ज़िन्दान बना, याद थी ठहर गई 
शौर था शांत हुआ, बेचैनियां भी थम गई ,

ज़िस्म भी अब धुल गया, रूह भी फ़ना हुई,
रिश्ते थे ख़त्म हुऐ, आँखे भी अब नम हुई, 

दरियां था बह गया, डर भी अब ख़त्म हुआ, 
सब कुछ बिखर गया, दिल था सहम गया,
— Kumar✍️

©Kumar #बदलता_वक़्त_रिश्ते #NojotoWriter😍😍😎😎  indira Mission-Ek_beti_ki_Guhar (Priyanka Jain) Shweta Dayal Srivastava Abdullah Qureshi shadow😎girl  Hiyan Chopda Jannat  Praveen Jain "पल्लव" uday kumar  Amita Tiwari