ये जीवन है,प्यारे, इसके खेल है,निराले, जो,अगर समझ गए इसे, तो,जीना सीख जाओगे, जो,अगर न समझे इसे, तो,किनारों पे डूबते, नज़र आओगे, हम चाहते कुछ और है, होता कुछ और है, करते कुछ और है, और,पाते कुछ और है, ये जीवन है,प्यारे, इसके खेल है,निराले, कभी बिन बात हंसते, कभी बिन बात रोते, कभी बिन बात लड़ते, कभी बिन बात गले मिलते, ये जीवन है,प्यारे, इसके खेल है,निराले, जात-पात,ऊंच नीच, अहंकार,पाखण्ड, द्वेष, इन सब से है,परे, ये जीवन है,प्यारे, इसके खेल है,निराले....✍️