होंठो पर मुस्कान सजा कर, दिल में दर्द छुपा कर, चले जायेंगे तेरी गलियों से, दिल की हर तमन्ना मार कर। तुझे बस याद हमारी मुस्कान रहेगी, हम रो लेंगे तेरी याद में छुप कर, तेरी गलियों से चले जायेंगे, होंठो पे मुस्कान सजा कर। जब हम चले जायेंगे लौट के ना आयेंगे, तब तुम भी आँशु बहाओगे हमे याद कर, हम तो चले जायेंगे तेरी दुनिया से होठो पर मुस्कान सजा कर। #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub