Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुश्किल है समझाना उन आंखों को जिनके हाथों में छाल

मुश्किल है समझाना
 उन आंखों को
जिनके हाथों में छाले है 
घर जिनके सड़को पर 
बहते बगल में नाले है
तुम रो सकते हो
 कह सकते हो 
तुम जैसे हालात नही
लकड़ी के गठ्ठर पकड़े
 न पाँव में चप्पल न बदन पे कपड़े
कुछ के है मां बाप नही 
ख्वाब का कोई पंछी 
जब रोटी बुनने जाएगा
कूड़ों के झोले वाला भी
 तब सपने भर के आएगा

©Sarthak dev #sunrays
#गरीबी 
#ग़रीब_बच्चे
मुश्किल है समझाना
 उन आंखों को
जिनके हाथों में छाले है 
घर जिनके सड़को पर 
बहते बगल में नाले है
तुम रो सकते हो
 कह सकते हो 
तुम जैसे हालात नही
लकड़ी के गठ्ठर पकड़े
 न पाँव में चप्पल न बदन पे कपड़े
कुछ के है मां बाप नही 
ख्वाब का कोई पंछी 
जब रोटी बुनने जाएगा
कूड़ों के झोले वाला भी
 तब सपने भर के आएगा

©Sarthak dev #sunrays
#गरीबी 
#ग़रीब_बच्चे
sarthakdev0644

Sarthak dev

Super Creator